हमें कुछ पाठको ने सुझाव दिया था कि क्यों न उनके लिए एक पोस्ट लिखें जिसमें उन्हें घरेलु नुस्खा दिया जा सके ताकि वे घर पर ही आसानी से अनचाहे बाल को साफ़ कर सकें। गर्भावस्था में अपनी सफाई पर ध्यान दें। आप नीचे दिए गए वीडियो को फॉलो कर सकती हैं।
इस वीडियो में दिए गये जेलाटिन/अगार और बेकिंग सोडा आपको बड़े सुपरमार्केट या केमिस्ट(दवाई) की दुकान में मिल सकते हैं। इनके अभाव में आप नीचे दिये गये अन्य नुस्खों को अपना सकती हैं।
इसके अतिरिक्त कुछ प्रचलित घरेलु नुस्खें हैं जिनसे बाल कम करने में मदद मिलती है:
1. नीम्बू और चीनी को गर्म कर उस मिश्रण से वैक्स करना।
2. आलू को पीस कर उसका लेप लगाकर बालों को रगड़ कर हटाना।
3. जेलाटीन नामक केमिकल से बालों को हटाना।
4. आटे और बेसन-दूध के मिश्रण का उबटन।

5. गुलाब जल और फिटकरी को मिलाकर उससे बाल हटाना।
6. अंडे को दूध, हल्दी के साथ मिला कर उसे त्वचा पर लगाना ।
7. केले और ओटमील को पीस कर त्वचा पर लगाना। इसे सूखने के बाद धुल देना।
8. पपीता और हल्दी को पेस्ट बना कर हाथ-पैर पर लगाना ।
9. पपीता और अलो-वेरा(घृतकुमारी रस) का पेस्ट:

इसमें आप पपीता और अलो-वेरा(घृतकुमारी रस) को बराबर मात्रा में लें। इसमें 1 बड़ा चम्मच सरसों का तेल/मस्टर्ड तेल, ¼ बड़ा चम्मच चने की दाल, ¼ बड़ा चम्मच हल्दी, 2 बूँद ऑलिव का तेल मिला सकती हैं। इसे उस जगह पर लगायें जहाँ के बाल कम करने हैं। सूखने के बाद धुल दें।
10. हल्दी और दूध/गुलाब जल

हल्दी और दूध/गुलाब जल को मिलाएं जिससे वह एक महीन पेस्ट बन जाये। इसे बल हटाने वाले जगह पर लगाएं। सूखने के बाद धुल दें।
इनके अलावा काबुली चना, हरे चने की दाल, शहद-नीम्बू का पेस्ट इत्यादि भी बाल कम करने में मदद करते हैं। इनको कितने अनुपात में डालना है और कितनी देर तक रखें यह आपको करते करते बेहतर समझ आने लगेगा।
तो आप इन नुस्खों को आज़मायें और हमें अपने सुझाव दें और इस पोस्ट को शेयर करें।
