श्रीदेवी के बिना कुछ यूँ मनाया जाह्नवी ने अपना जन्मदिन - देखें वीडियो और तस्वीरें
कल श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने अपना 21वां जन्मदिन मनाया, यह पहली बार था जब जाह्नवी कपूर के इस खूबसूरत पल में उनकी माँ श्रीदेवी उनके साथ नहीं थी। श्रीदेवी बेटी जाह्नवी का जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मनाना चाहती थी लेकिन उनकी यह विश पूरी नहीं हो सकी। जाह्नवी ने अपना जन्मदिन मुंबई के एक ओल्डएेज होम में मनाया और वहाँ मौजूद बुज़ुर्गों के साथ उन्होंने केक काटा। सोशल मीडिया पर जाह्नवी की तस्वीरें काफ़ी वायरल हो रही है, आप भी देखें वीडियो और तस्वीरें -
ओल्डएेज होम में मनाया जन्मदिन- ऐसा लग रहा है की आँखें बंद करके अपनी माँ को याद कर रही है जाह्नवी

हंसी के पीछे कुछ यूँ छुपा लिया जाह्नवी ने अपने गम को

बहन सोनम ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट में एक तस्वीर शेयर की

श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी को दुबई में हुआ था और उनकी मौत से ना सिर्फ उनका परिवार बल्कि उनके फैंस और पुरे बॉलीवुड को बहुतगहरा सदमा पहुंचा। उनके यूँ दुनिया को अलविदा कहने के बाद बॉलीवुड में हमेशा के लिए एक खालीपन आ गया जिसे भर पाना शायद बहुत ही मुश्किल है।
वीडियो सौजन्य - वायरल बॉलीवुड (Viralbollywood)
